रांची। तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है। तबादला के लिए पोर्टल खुल रहा है। 16 से 20 अक्टूबर तक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। हालांकि ये आवेदन उन्ही शिक्षकों के लिए हैं, जो स्कूलों में सरप्लस हैं। इससे पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव के. रवि कुमार ने पूर्व में आये ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी का कार्य रविवार तक पूरा कर लेने का आदेश सभी डीईओ व डीएसई को दिया था।

विभाग ने तय किया है कि पहले चरण में सरप्लस शिक्षकों, गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों व कर्मचारियों का तबादला किया जायेगा। शिक्षा सचिव ने इसे लेकर पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजा था। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 साल के भीतर रिटायर होने वाले शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा। 22 सितंबर 2023 की तिथि से आगे एक वर्ष की अवधि के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले उन शिक्षकों का तबादला नहीं होगा। भले ही वो सरप्लस शिक्षक ही क्यों ना हो।

जानकारी के मुताबिक सरप्लस शिक्षकों का आवंटन उनके संबंधित ग्रेड पे, कैडर एवं समान ग्रेड पे की उपलब्ध रिक्ति के अनुसार किया जाएगा। 1 साल के भीतर रिटायर होने वाले शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो संबंधित जिले की स्थापना समिति द्वारा उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...