बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया.बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारियों के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परिणाम 17 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट के दोपहर बाद 4 बजे जारी कर दिया गया है. सबसे पहले हिंदी विषय का रिजल्ट जारी किया गया है. हिंदी विषय में कुल 525 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

आयोग बुधवार, 18 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षकों का परिणाम जारी कर सकता है. इसके बाद यानी सबसे अंत में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि आयोग द्वारा बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. आंसर-की दो दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को जारी किया गया है. वहीं बीते दिनों बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने भी बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट के मिड अक्टूबर तक जारी किए जाने की संभावना जताई थी. ऐसे में संभावना यही बनती है कि बीपीएससी स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...