पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती पर सरकार का पूरा जोर है। पहले चरण की शिक्षक भर्ती होते ही, दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया के बीच अब ये खबर आयी है कि बिहार में शिक्षक की भर्ती परीक्षा हर साल होगी। बीपीएससी की तरफ से ही ये भर्तियां होगी। जून में आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आयोग ने 24, 25 व 26 अगस्त की तिथि को सुरक्षित रखा है। बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने जानकारी दी है कि वर्तमान में TRE2.0 में CTET/BEd अपयरिंग उम्मीदवारों को अनुमति देने की कोई योजना नहीं है। इसके बजाय, हर साल अगस्त में TRE आयोजित करने की योजना है।

शिक्षा विभाग से आयोग को हर वर्ष प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रिक्ति प्राप्त होगी। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि द्वितीय चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सीटीईटी व बीएड के अपीयरिंग विद्यार्थियों को शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभ्यर्थी इस निर्णय से परेशान नहीं हों, आयोग हर वर्ष अगस्त में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है। इससे अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...