ऑस्ट्रेलिया : आज पूरे देश मे छोटी दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। तो वहीं क्रिकेटप्रेमियों का दीवाली तोहफ़ा सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में इंतज़ार कर रहा है। जी हाँ, हम बात कर रहे है भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप मे सुपर 12 का मेलबोर्न में होने वाले आज के मैच की। जहाँ पूरा भारत पाकिस्तान पर बड़े जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस मैच को जीत कर भारत पिछले साल के उन 10 विकटों से मिली हार का तिलिस्म भी तोड़ने को बेकरार है।

आज सुपर संडे को जब भारतीय समयानुसार 1:30 बजे दोपहर मेलबोर्न के क्रिकेट स्टेडियम में भारत की भिड़ंत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी तब क्रिकेट का मज़ा अपने चरम सीमा पर होगा। सिर्फ़ भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी ही नही नहीं, इस मैच के लिए दोनों देशों के फैंस और पूरी दुनिया भी तैयार है। यह जगजाहिर है कि जब भी दोनों देशों में क्रिकेट का ये हाइवोल्टेज मुकाबला खेला जाता है, दुनिया में सब की निगाहें इस मैच पर टिक जाती है। इस मैच के लिए भारतीय टीम अपने मजबूत इरादों के साथ तैयार है। क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में मिली करारी हार का स्वाद हम भारतीयों को बहुत कड़वी लगी है।

15 साल से है कप का इंतज़ार

2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप को माही के नेतृत्व में जितने के बाद भारत का हाथ हमेसा खाली रहा है। उसे उस पहेले कप के बाद अब भी इस फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने का इंतजार है।
हालाँकि भारत अंतिम कोई आईसीसी (ICC) खिताब 2013 में ही जीत सका है, जब महेंद्र सिंह धोनी ने चैम्पियंस ट्रॉफी को हाथों में उठाया था। इतने साल के खिताबी सूखा को खत्म करने का भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका है। और इसकी शुरुआत आज दीपावली के शुभ अवसर पर भारत अपने प्रतिद्वंद्वी पर फ़तह कर के करने में कोई कसर नही छोड़ना चाहेंगी।

दोनों टीमों में भरे हुए है स्टार प्लेयर्स

दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फ़ौज है। दोनों के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कभी भी अपने दम पर खेल का रुख बदलने का माद्दा रखते है। दोनों ही टीमो में स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो अपने परफॉर्मेंस से सामने वाली टीम के मुंह से जीत निकाल सकते है।
बहरहाल ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन किसपर उन्नीस के मुकाबले बीस साबित होता है। फैंस एक यादगार मुकाबले का इंतजार कर रहे है।

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेल जाएगा। मेलबोर्न से इसका सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क और डिज्नी + हॉटस्टार पर किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...