पटना। चुनाव प्रचार शुरू करते ही भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है। दो करोड़ की गाड़ी और बुलडोजर से फूल बरसाना मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। अब पवन सिंह (Pawan Singh) पर पांच थानों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के पांच मामले दर्ज हो गए हैं। ये मामले बिना अनुमति के वाहन का प्रयोग करने को लेकर किए गए हैं। रोहतास के पांच थानों में पवन सिंह पर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करने वाले पवन सिंह ने मंगलवार को 100 किमी के रोड शो के साथ अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया था।

पवन सिंह के खिलाफ रोहतास जिले के पांच थानों बिक्रमगंज अनुमंडल के काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली व राजपुर थाना एवं डेहरी अनुमंडल के अकोढ़ीगोला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुष्टि करते हुए बिक्रमगंज एसडीएम ने कहा कि रोड शो के लिए पांच वाहनों की इजाजत थी, लेकिन अनुमित से बहुत अधिक वाहन रोड में शामिल थे। इसे लेकर काराकाट, बिक्रमगांज, संझौली व राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पवन सिंह पर दर्ज प्राथमिकी में साफ लिखा गया है कि पवन सिंह को केवल पांच चार पहिया वाहनों की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जबकि 15 से 20 गाड़ियां उनके रोड शो में नजर आईं। वहीं 25 से 35 बाइक भी पवन सिंह के रोड शो में शामिल थे। जिसे प्रशासन की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। बताते चलें निर्वाचन विभाग इस वक्त काफी सख्ती से सभी रैलियों और रोड शो पर निगाह रख रहा है।

निर्वाचन विभाग सीसीटीवी फुटेज, मीडिया के कैमरे से ली गई तस्वीरों और अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्यवाही कर रहा है। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी की माने तो ऑडियो या विजुअल किसी माध्यम से भी यदि आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आया तो चुनाव विभाग इस पर कार्रवाई कर सकता है।

बता दें, पिछले दिनों भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने सोशल मीडिया X पर यह पोस्ट कर सबको जानकारी दी थी कि वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उसके बाद पहली बार में मंगलवार को क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए रोड शो किया. लेकिन इस दौरान काफी भीड़ उमर पड़ी. अंततः जिला प्रशासन ने आज अलग-अलग थानों में पवन सिंह पर आदर्श आचार संहिता को लेकर कई मामले दर्ज किए हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...