ऑस्ट्रेलिया : आज 30 सितम्बर को जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने सुपर 12 के मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। इस जीत के साथ ही भारत की नज़र सेमी का टिकट कटाने पर भी होगी। भारत इससे पहले के अपने दोनों मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत कर ग्रुप में शिर्ष स्थान पर काबिज है।

यह मैच पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर होगी, जहाँ दोनों टीमें पहली दफा आपस मे दो-दो हाथ करेगी। यहाँ की तेज पिच पर बल्लेबाज़ों को रन बनाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ेगी। अब देखना यह होगा कि ऐसे पिच पर भारतीय बल्केबाज़ों का रवैया कैसा रहता है, जहाँ उनका सामना टॉप क्लास गेंदबाज़ों से होना है।

भारतीय खिलाड़ी हैं तैयार

जहाँ साउथ अफ्रीका के पास वर्ल्ड क्लास बॉलिंग अटैक है तो वहीं भारत के खेमे में मजबूत बल्केबाज़ों की फ़ौज है। जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की बखिया उड़ेढ सकती है। भारत के पास रोहित और राहुल के रूप में तगड़ी ओपेनिंग साझेदारी है। हालांकि राहुल फॉर्म में नही है, अब देखना यह होगा कि क्या आज के विनिंग कॉम्बिनेशन में उनकी जगह रहती है या नहीं। रोहित ने पिछले मैच में पचासा ठोक कर बता दिया कि वे बड़े मैच के लिए तैयार है।
भारत के लिए सबसे सुखद अनुभव ये है कि स्टार प्लेयर कोहली पूरे फॉर्म में है, वही उनके साथ सूर्यकुमार की जोड़ी खूब रंग जमा रही है।
भारतीय बॉलिंग में भले ही अफ़्रीकी टीम जितनी रफ्तार ना हो पर हमारे गेंदबाज़ों को कम आंकना बडी भूल होगी। सारे प्लेयर्स एकजुट हो कर टीम के जीत में योगदान दे रहे है।

अफ्रीकन्स भी है बेमिसाल

दक्षिण अफ्रीका के पास तेज़ रफ़्तार के स्टार गेंदबाज़ों की फ़ौज है। उनकी टीम में रबाडा, एनरिच नॉर्ज़े, लुंगी एनगिडी, माको जानसेन जैसे बेहतरीन पेस अटैक है, जो 145+ की रफ्तार से स्विंग गेंदबाज़ी कर कहर ढा सकते है।
बल्केबाज़ों में भी कई मैच विजेता प्लेयर्स है। पिछले मैच के हीरो रिली रोसेयु गज़ब के फॉर्म में है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में शतक थोक के साथ ही वे लगातार 2 मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी है। वही ओपनर क्विंटन डिकॉक विस्फोटक अवतार अपनाए हुए है। उन्होंने 2 मैच में लगभग 196 के स्ट्राइक रेट से 110 रन कुटे है। वही मिड्ल आर्डर में मिलर के रूप में एक जबरदस्त फिनिशर मौजूद है।

मैच भारतीय समयानुसार सायं 4:30 बजे से खेला जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क और डिज्नी + हॉटस्टार पर किया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...