ऑस्ट्रेलिया : एडिलेड में विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक मुकाबले में जीत का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मैच की दूसरी पारी में 7 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाली, जिस वजह से मैच की दूसरी पारी को 16 ओवर का कर दिया गया।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने फील्डिंग चुनी। भारत ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। भारत की ओर से विराट ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनो की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। आज राहुल का बल्ला भी खूब बोला और उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 32 बालों में 50 रन बनाए।


सूर्या ने 16 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अंतिम ओवर में अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए जो काफी महत्वपूर्ण रहा।

चेस करने उतरी बंग्लादेशी टीम की शुरुआत काफी तेज और मजबूत रही। बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रनो की जबरदस्त पारी खेली। इनकी पारी की बदौलत शुरुवाती समय मे बांग्लादेश भारत पर हावी नज़र आ रहा था। परंतु बारिश के बाद संसोधित लक्ष्य मिलते ही भारत ने मैच में वापसी की औऱ अंततः बांग्लादेश को अंतिम क्षण में 5 रनो के अंतर से मात दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...