Jharkhand: High Court suspended Principal District and Sessions Judge, made this allegation

Ranchi। झारखंड हाईकोर्ट ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सरायकेला के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश) विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय झारखंड हाईकोर्ट रहेगा. हाईकोर्ट की कार्रवाई के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार नंबर-तीन ने पदभार सीनियर मोस्ट एडीजे को सौंप दिया है.

अनुशासनहीनता को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने सरायकेला के प्रिंसिपल जिला जज विजय कुमार नंबर 3 को निलंबित किया है. इसकी पुष्टि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने की है. उन्होंने बताया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार को सरायकेला के प्रिंसिपल जिला जज विजय कुमार नंबर 3 को हाई कोर्ट ने निलंबित कर दिया गया है.

इसके बाद विजय कुमार नंबर 3 ने अन्य न्यायिक अधिकारी को सरायकेला प्रधान जिला जज का चार्ज दे दिया है. रजिस्ट्रार जनरल ने बताया कि हाई कोर्ट ने विजय कुमार नंबर 3 से कहा है कि उनका मुख्यालय झारखंड हाई कोर्ट रहेगा, लेकिन अभी तक उन्होंने मुख्यालय ज्वाइन नहीं किया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...