गढ़वाः झारखंड के गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा ने शनिवार की दोपहर खुदकुशी कर ली. अपने सरकारी आवास पर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे. आत्महत्या की सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर समेत जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस भी जांच में जुटी है।

विशुनपुरा के बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के अपने सरकारी आवास में फांसी लगाने की घटना सुनकर लोग स्तब्ध हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से ही बीडीओ के आवास का दरवाजा बंद था. जब ब्लॉक (प्रखंड) स्टाफ सिग्नेचर कराने के लिए उनके सरकारी आवास में पहुंचा, तो दिन के तीन बजे तक दरवाजा बंद था. इसके बाद कर्मियों ने विशुनपुरा थाने को इसकी सूचना दी।

कमरे में रस्सी से झूल रहा था बीडीओ का शव

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह बीडीओ आवास पर पहुंचे. सरकारी आवास की खिड़की से देखा गया तो बीडीओ का शव रस्सी से झूल रहा था. इसके बाद थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. घटना को लेकर उपायुक्त NEW आर घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...