चतरा: जिले के संघरी घाटी में यात्रियों से भरी सिटी राइड बस पलट गई। हादसे में एक युवती समेत दो यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में दो परीक्षार्थी समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हादसा चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच 22 पर संघरी घाटी में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में सदर थाना प्रभारी विपिन यादव और झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति मौके पर पहुंचे।

सभी घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए जेएमएम के जिला अध्यक्ष ने अपने निजी एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चतरा से यात्रियों को लेकर बस कुंदा जा रही थी।

अस्पताल पहुंचे डीसी और बीजेपी प्रत्याशी

घटना की सूचना मिलने के बाद डीसी रमेश घोलप और बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल, एसडीपीओ संदीप सुमन और थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद है। डीसी ने घायलों का जाना हाल जाना और डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करें। डीसी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...