CM योगी आदित्यनाथ से मिले सुपरस्टार रजनीकांत, गाड़ी से उतरते ही छुए पैर, देखें Video

यूपी न्यूज: साउथ के सुपरस्टार ‘थलाइवी’ रजनीकांत यूपी के लखनऊ शहर पहुंचे. पत्नी लता रजनीकांत भी इनके साथ मौजूद रहीं. दरअसल, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जबसे रिलीज हुई है, ऑडियन्स के सिर से इस फिल्म का फितूर उतरने का नाम नहीं ले रहा है. दो साल बाद रजनीकांत ने बड़े पर्दे पर वापसी की है तो यह धमाकेदार होनी लाजमी रही. अब क्योंकि ‘जेलर’ हिट हो गई है, तो ऐसे में रजनीकांत चार धाम यात्रा और उसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए घर से कुछ दिनों पहले रवाना हुए थे।

यहां देखें Video….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. रजनीकांत गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री के पैर छूते नजर आए. सीएम योगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया और घर के अंदर पूरे आदर-सत्कार के साथ लेकर गए. दोनों के बीच कुछ बातें हुईं. साथ ही एक किताब और शोपीस रजनीकांत को सीएम योगी ने गिफ्ट किया. इसके अलावा लता रजनीकांत और रजनीकांत ने सीएम योगी संग फोटोज क्लिक कराईं. कुछ देर की बातचीत के बाद एक्टर वहां से होटल के लिए रवाना हो गए।

NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में आज से शुरू होगी पेंशन सत्याग्रह यात्रा, सभी संगठन रहेंगे उपस्थित, देखें रूट चार्ट

Related Articles

close