पटना – एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिनांक 01.06.2023 से 04.06.2023 तक यात्रा चलेगी।

भितिहरवा,पश्चिम चंपारण से पेंशन सत्याग्रह यात्रा प्रारंभ होगी तथा यह बिहार के लगभग सभी जिलों से गुजरेगी और उसके उपरांत सिताबदियारा के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. इस संबंध में प्रदेश इकाई द्वारा आज एक दिशा निर्देश जारी किया गया, जिसमें सभी एनपीएस कर्मियों को संयमित रहते हुए इस यात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पेंशन सत्याग्रह यात्रा पूरे देश भर में भ्रमण करेगी जिसका प्रारंभ गांधी के सत्याग्रह की धरती भितिहरवा, पश्चिम चंपारण से होगा.


प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली होने से एनपीएस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और सरकार के समक्ष भी अब इस मुद्दे को टालने का कोई कारण नहीं है.

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि हम लोग बार-बार माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि जब तक हु ब हू पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती तब तक हमलोग लगातार अपनी मांग सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...