हजारीबाग । चतरा गर्ल्स टीम सुब्रतो फुटबॉल कप टूर्नामेंट की चैंपियन बन गयी है। छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल कप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चतरा ने हजारीबाग को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। इससे पहले हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट कप प्रतियोगिता 2022 अंडर-17 बालिका वर्ग प्रमंडल क्षेत्र का आयोजन किया जा रहा था।

इस प्रतियोगिता में प्रमंडलीय टीम में हजारीबाग , कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, चतरा धनबाद और रामगढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम मैच एक अगस्त को चतरा और कोडरमा के बीच खेला गया, जिसमें चतरा की टीम ने 9-0 से जीत दर्ज की। वहीं 2 अगस्त को खेले गये सेमीफाइनल मैच में चतरा की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की।

सुब्रतो फुटबाल कप में भाग लेने वाली टीम

बालिका वर्ग में चतरा बनाम हजारीबाग के मैच फाइनल खेला गया, जिसमें चतरा की बालिका टीम 5-0 से जीत दर्ज कर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल कप प्रतियोगिता जीत लिया। हजारीबाग उप जिला आयुक्त एवं हजारीबाग जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा चैंपियन टीम चतरा को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अब राज्य स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल कप प्रतियोगिता के लिए विजेता टीम उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र बालिका टीम की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरटोला किचटो की बालिका टीम 6 अगस्त को रांची मोराहबादी फ़ुटबॉल मैदान में खेलेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...