नोएडा। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर सड़क हादसे का शिकार हो गये। घटना में बुरी तरह घायल सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। मृत सब-इंस्पेक्टर का नाम रामकिशोर है। घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सब-इंस्पेक्टर सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उप-निरीक्षक की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। यह घटना कोतवाली फेस-1 थाना क्षेत्र की है।

बीती रात को वह थाने की सरकारी गाड़ी से सेक्टर-2 में गश्त कर रहे थे। तभी सेक्टर दो चौराहे पर एक पिकअप गाड़ी ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी। इस हादसे में उप-निरीक्षक रामकिशोर और विजय अहलावत गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान रामकिशोर की मौत हो गई। विजय अहलावत की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। सब-इंस्पेक्टर रामकिशोर थाना फेस वन में तैनात थे। वह मूल रूप से मेरठ के रहने वाले थे। वह 54 वर्ष के थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...