रांची । राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर विभाग सख्त है, शिक्षा परिणाम में सुधार को लेकर राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. अब शिक्षा विभाग शिक्षकों पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों शिक्षा सचिव के रविकुमार राज्य के सारे डीईओ व डीएसई के साथ बैठक कर सख्त हिदायत दी है कि विभाग बच्चों की पढ़ाई को लेकर किसी तरह की ढिलाई बर्दास्त नहीं करेगा.

उन्होंने डीईओ- डीएसई से साफ तौर पर कह दिया कि बहानेबाजी नहीं चलेगी. बच्चों का रिजल्ट बेहतर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोडरमा के स्कूलों ने अपनी योजनाओं पर काम किया और उसका रिजल्ट बेहतर रहा. उन्होंने कहा कि अगर कोडरमा के सरकारी स्कूल ऐसा कर सकते हैं तो अन्य सरकारी स्कूल ऐसा क्यों नहीं कर सकते. इसके लिए योजना बनानी होगी और उस पर अमल कर अच्छे रिजल्ट के लिए तैयारी करनी होगी.

उत्कृष्ट विद्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

शिक्षा विभाग सारे उत्कृष्ट विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए योजना बना ली गई है। इन कैमरों के जरिए स्कूल की लाइव निगरानी की जाएगी. उत्कृष्ट विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम अब अपने अंतिम चरण पर है. अगले चरण में 335 मॉडल स्कूलों में कैमरे लगाने की योजना है.

शिक्षा सचिव रवि कुमार ने कहा

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा एक पोर्टल बनाने के संकेत दिए हैं. इस पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद कोई भी अधिकारी इन स्कूलों की गतिविधियों को देख सकता है और उसका निरीक्षण करेगा. दूरदराज जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारी भी अब शिक्षक और छात्र-छात्राओं पर पैनी नजर रख सकेंगे. इससे ना सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि शैक्षणिक माहौल भी स्थापित होगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...