मेहसाणा। गुजरात में भगवान राम की शोभायात्रा पर पथराव किया गया है। पुलिस को भी स्थिति नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। पुलिस को हिंसा को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे, बल प्रयोग भी हुआ था। लेकिन बाद में 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया जिनसे अभी भी पूछताछ जारी है। ये घटना मेहसाणा जिले में हुई है जहां पर अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। लेकिन जैसी यात्रा मेहसाणा पहुंची, वहां पर कुछ लोगों ने छत से ही पथराव करना शुरू कर दिया।

आईजी ने कहा, “घटनास्थल पर तलाशी अभियान के बाद पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया गया है. शोभा यात्रा के साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने किसी भी घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रण में लाया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि पथराव में कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. यादव ने संवाददाताओं से कहा, घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

बता दें कि सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. वहीं इसे लेकर देश के कोने-कोने में शोभायात्राएं निकल रही हैं व कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच कई खबरें ऐसी भी आ रही हैं, जिनमें अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. गुजरात के मेहसाणा में शोभायात्रा पर पथराव की ऐसी ही खबर आई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...