रांची। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण एक्का (Arun Ekka) पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाया है। एक वीडियो जारी कर बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी के अभियुक्त विशाल चौधारी के घर जा कर फाइलें निपटा रहे हैं। मरांडी ने VIDEO जारी कर कहा कि ये झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जो गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के भी प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का के काले कारनामें एवं महालूट का एक छोटा सा वीडियो क्लीप हमारे संज्ञान में लाया गया है।

यहां देखे विडियो ….

यह वीडियो देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि झारखंड में सरकार कैसे चल रही है और कौन लोग चला रहे हैं? श्री मरांडी ने कहा कि पिछले दिनों इडी के छापे के बाद चर्चा में आये सत्ता के एक मशहूर दलाल विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक के निकट के कार्यालय का वीडियो है।

22 सेकंड का है वीडियो

उन्होंने 22 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप भी जारी किया।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस क्लिप में राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय में फाइल में लगे पेपर साइन कर रहे हैं। वहीं उनके बगल में एक महिला खड़ी है। बताया जा रहा है कि महिला विशाल चौधरी की कर्मचारी है। और बगल में जिसकी आवाज आ रही है और अपने महिला कर्मचारी से किसी से पैसे आने नहीं आने के बारे में पूछ रहा है वो विशाल चौधरी की आवाज बताई जा रही है। फिर महिला द्वारा पैसा नहीं आने की जानकारी पर विशाल किसी को फोन लगाकर पैसे के बारे में पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए गंभीर बात है। भाजपा इसे लेकर राज्यपाल से मिलेगी और मामले की जांच करने की मांग करेगी।

वीडियो में क्या है

मरांडी ने कहा कि एक्का साहब वहां सरकारी फाइलें जिस बेशर्मी से निपटा रहें है, इसे देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को शर्म आये या नहीं दुनियां के किसी भी आदमी को बारूद के ढेर पर बैठे झारखंड की ऐसी दुर्दशा देखकर लज्जा आयेगी। जो महिला बगल में खड़े होकर ये फाइलें साइन करा रही हैं, वो झारखंड सरकार की कर्मचारी नहीं बल्कि दलाल विशाल चौधरी की प्राइवेट कर्मचारी है और बगल में जिसकी आवाज आ रही है और अपने महिला कर्मचारी से किसी से पैसे आने नहीं आने के बारे में पूछ रहा है वो विशाल चौधरी की आवाज बतायी जा रही है। फिर महिला द्वारा पैसा नहीं आने की जानकारी पर विशाल किसी को फोन लगाकर पैसे के बारे में पूछ रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं राज्य के गृह सचिव जैसे पद पर बैठा व्यक्ति जब यह काम कर रहा है तो बाकि दूसरों के ऐसे कारनामें तो इसके सामने बौने दिखेंगे।

प्रधान सचिव एक्का पर FIR की मांग

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबूलाल मंराडी ने कहा कि यह बात राजभवन तो जाएगी ही। ईडी के अधिकारियों को भी सारे साक्ष्य सौंपें जाएंगे। उनसे इस मामले की जांच की मांग भी की जाएगी। बाबूलाल मरांडी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अविलंब राजीव अरुण एक्का को पद से हटाएं और उन पर एफआईआर कराएं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह वीडियो देख आप समझ सकते हैं कि झारखंड में किस तरह से सरकार चल रही है। राजीव अरूण एक्का के काले कारनामें और महालूट का एक छोटा सा क्लिप आपके संज्ञान में लाया गया। यह क्लिप विशाल चौधरी के कार्यालय का है। यानी आप समझ सकते हैं कि कैसे दलाल के ऑफिस में सरकारी काम चल रहा है। बेशर्मी की भी कोई सीमा होती है, उसे भी तोड़ दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...