देवघर: पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड के साथ मारपीट के मामले में नगर थाना प्रभारी रतन सिंह निलंबित कर दिए गए हैं। नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित बैंक के सुरक्षा गार्ड अशोक यादव को नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी का विरोध बैंककर्मियों ने शिकायत की और इसका जमकर विरोध किया। इतना ही नहीं नगर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से की गई थी।

थाना प्रभारी निलंबन आदेश की कॉपी

जिसके बाद पूरे मामले की जांच करने खुद डीसी पीएनबी बैंक पहुंचे थे। बैंक शाखा में कर्मियों से पूछताछ व सीसीटीवी देखने के बाद डीसी नगर थाना पहुंच थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह से मिले। इसके बाद देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी। इधर, पूरे मामले के जांच के लिए एसपी सुभाष चंद्र जाट भी नगर थाना पहुंचे थे और पूरी घटना की जानकारी ली। एसपी से डीआइजी ने मामले को लेकर जांच रिपोर्ट मांगी थी. इस संबंध में डीआइजी को जांच रिपोर्ट सौंपा गया था। जिसपर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल से कार्रवाई करते हुए नगर थाना प्रभारी रतन सिंह को निलंबित कर दिया।

बैंक के पदाधिकारियों और कर्मियों ने देवघर डीसी से लिखित शिकायत कर बैंक के गार्ड अशोक यादव की गिरफ्तारी को गलत बताया। बैंककर्मियों का कहना है कि सोमवार को जब थाना प्रभारी दो पुलिस कर्मियों के साथ शाखा आए तो गार्ड सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहा था, उसने थाना प्रभारी के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है. जबकि थाना प्रभारी ने ही गार्ड के साथ मारपीट की, जिसका सीसीटीवी रिकॉर्ड भी है। इसको लेकर बैंककर्मियों ने डीसी से न्याय की गुहार लगाई थी। डीसी ने मामले में नियम के तहत जो भी सही कार्रवाई करने की बात कही थी।

यहां देखे सीसीटीवी फुटेज….

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...