रांची । सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार को हटा दिया गया है। राजीव कुमार को मुसाबनी पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा की रिपोर्ट पर गम्हरिया थाना प्रभारी को हटाया गया है। जानकारी के अनुसार कोल्हान डीआईजी ने 23 जनवरी को गम्हरिया थाना का निरीक्षण किया था। लूट पंजी, डकैती पंजी समेत कुछ पंजियों में त्रुटियां मिलीं थीं। वही थाना प्रभारी के खिलाफ डीआईजी को शिकायत भी मिली थी।मामले को लेकर डीआईजी ने पुलिस मुख्यालय को लिखा था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

4 अन्य इंस्पेक्टर को भी ट्रेनिंग के लिए जिले से विरमित किया जाएगा

डीआईजी ने बताया कि सरायकेला जिले में पदस्थापित 4 इंस्पेक्टर को भी ट्रेनिंग के लिए जिले से विरमित किया जाएगा. जिसमें मुख्य रुप से पूर्व ट्रैफिक थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र महतो, सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो और इंस्पेक्टर श्रीनिवास सिंह शामिल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...