नयी दिल्ली । युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएपीएफ, एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी); असम राइफल में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स ब्यूरो में सिपाही परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जीडी कॉन्सटेबल के कुल 45,284 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होना था जिसकी संख्या बढ़ाकर अब 50187 कर दी गई है. यानी अब 50 हजार से ज्याजा एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी।

आयोग द्वारा आज यानी सोमवार, 20 मार्च को जारी अपडेट के मुताबिक विभिन्न सशस्त्र सैनिक बलों में अब BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF के कुल 50,187 पदों को भरा जाएगा। पहले एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के लिए 24,369 रिक्तियों की घोषणा परीक्षा अधिसूचना में की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 45,284 कर दिया गया था।

एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच किया गया था. इसकी आंसर-की 19 फरवरी के दिन रिलीज की गई थी. इन्हीं की संख्या अब बढ़ा दी गई है.इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस, एसएसफ में कॉन्सटेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पद पर होगी.

SSC GD Vacancy 2022 Revised: एसएससी जीडी 2022 वेकेंसी ब्रेक-अप
• सीमा सुरक्षा बल (BSF full form) – 21051 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF full form) – 11169 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
• केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF full form) – 6060 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
• सशस्त्र सीमा बल (SSB full form) – 2274 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
• भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP full form) – 5642 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
• असम राइफल्स (AR full form) – 3601 राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
• सचिवालय सुरक्षा बल (SSF full form) – 214 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
• नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB full form) – 175 सिपाही

जानिये कैसे होगा चयन
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीई होगा. इसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी लिया जाएगा. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा. अगली स्टेज में मेडिल एग्जामिनेशन होगा और एंड में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...