कांकेर । छत्तीसगढ़ में एक और नक्सली वारदात हुई है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान 10 लाख का इनामी नक्सली भी ढेर हुआ है। ये मुठभेड़ कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में हुई है। जवानों ने सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव बरामद किया है। वहीं एक नग AK-47 भी बरामद किया गया है।

मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव बरामद हुआ था,जिसकी शिनाख्तगी परतापुर LGS कमांडर ACM नागेश, निवासी-कोडलियर थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर के रूप में हुई है। मारे गये नक्सली की पहचान LGS कमांडर ACM नागेश के रूप में हुई है। नागेश के ऊपर, 10 लाख रुपया का ईनाम घोषित है। आस पास क्षेत्र में पुलिस बल /BSF/ DRG द्वारा सर्च की कार्रवाई की गयी थी

वहीं दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हो गया है।जानकारी के मुताबिक कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में माओवादिओं की उपस्थिति की आसूचना पर ऑपरेशन पर पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। सर्चिंग अभियान के समय हिदूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी (resident of Sangam, Pakhanjhor, District Kanker) गोली लगने से शहीद हो गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...