रांची। हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम चार बजे होगी। राजनीतिक अस्थिरता के बीच हो रही इस बैठक में बड़े फैसले लिये जा सकते हैं। खासकर वो मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रहे हैं। इस बैठक में विशेष सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। एक या दो दिनी इस विशेष सत्र में सरकार अपना शक्ति परीक्षण कर सकती है। वहीं राजभवन से भी मौजूदा राजनीतिक हालात पर स्थिति साफ हो सकती है।

प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक गुरुवार को चार बजे से होगी। इस बैठक के लिए प्रशासनिक तौर पर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। माना जा रहा है कि सरकार अपने कई चुनावी वादों को इस कैबिनेट के माध्यम से अंतिम रूप देगी। इसकी भी संभावना है कि कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्रियों के साथ रायपुर जा सकते हैं।

एक चर्चा ये भी है कि हेमंत सोरेन इस्तीफा तो नहीं दे देंगे। जानकारों की मानें तो जिस तरह झारखंड की राजनीति में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है, उसके बाद यही लग रहा है कि हेमंत सोरेन सस्पेंस को खत्म करने के लिए खुद ही इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में ना सिर्फ राजभवन का स्पष्ट रूख सामने आ सकता है, बल्कि केंद्र सरकार पर दवाब भी बढ़ेगा।

24 अगस्त को इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिये गये थे। एक सप्ताह बाद ही ये बैठक हो रही है, लिहाजा एजेंडे से ज्यादा इसी बात की अटकलें हैं कि कहीं विशेष सत्र बुलाने और हेमंत सोरेने कुछ बड़ा कदम उठाने की तैयारी में तो नहीं है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...