नयी दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देने के बाद सीता सोरेन ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। चर्चा है कि पार्टी की तरफ से उन्हें लोकसभा का टिकट दिया जायेगा। सीता सोरेन का झारखंड की राजनीति में बड़ा दखल रहा है। लिहाजा इसे झामुमो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इधर दिल्ली में आज JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। झारखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। सीता सोरेन ने कुछ घंटे पहले ही JMM छोड़ने का ऐलान किया था. उसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. सीता, दुर्गा सोरेन की पत्नी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं।

जामा विधानसभा चुनाव जीतने वाली सीता सोरेन ने इस्तीफा को लेकर शिबू सोरेन को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। 15 दिन पहले, 4 मार्च को हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह में JMM के स्थापना समारोह में अपनी सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी। इसके ठीक 15 दिन बाद उनकी जेठानी सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

2012 में सीता सोरेन पर नोट फॉर वोट का आरोप लगा था
2012 में विधायक सीता सोरेन ने कथित तौर पर राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल को वोट देने के लिए रिश्वत ली थी। CBI ने आरोप लगाया था कि अग्रवाल ने सीता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। ये पैसे सीता के पिता बी मांझी ने लिए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...