गोड्डा। कांग्रेस का वही हाल है,कि …ना जूट ना कपास…जुलाहे में लठ्ठम-लट्ठा..झारखंड में अभी सीट शेयरिंग का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन अभी से ही कांग्रेस में उम्मीदवारों की दावेदारी को लेकर तलवारें तन गयी है। दरअसल जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में महगामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह पर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं। उनकी छवि को खराब भी बताया है।

इरफान अंसारी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने गोड्डा सीट से अपने पिता फुरकान अंसारी का नाम आगे बढ़ाया है। उन्होंने लिखा है कि पूरे राज्य की जनता एवं पूरे गोड्डा के एक एक जनता को मालूम है कि निशिकांत दुबे को सिर्फ और सिर्फ फुरकान अंसारी ही हरा सकते हैं। जनता फुरकान साहब के पक्ष में है फिर भी आलाकमान इतने मजबूत प्रत्याशी की अनदेखी क्यों कर रहे हैं,ये बिल्कुल समझ के परे है।

कुछ लोगों द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को गलत फीडबैक दिया जा रहा है ताकि एक मजबूत अल्पसंख्यक उम्मीदवार का टिकट कट जाए। यह पार्टी का आत्मघाती कदम होगा।मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि निशिकांत दुबे को अगर कोई हरा सकता है तो सिर्फ फुरकान साहब है। बाकी पार्टी देख ले और सही निर्णय ले।हम सब पार्टी निर्णय के साथ है। आपको बता दें कि गोड्डा समेत संथाल की तीनों सीटों के लिए आखिरी चरण 1 जून को चुनाव होना है। इस सीट के लिए फुरकान अंसारी, महगामा विधायक दीपिका पांडेय और प्रदीप यादव रेस में हैं।

दरअसल इरफान अंसारी ने चिट्ठी में लिखा है कि ब्राह्मण की उम्मीदवारी गोड्डा सीट पर उचित नहीं है। दीपिका इस सीट पर कभी नहीं जीत सकती हैं। उनकी छवि यह है कि वह अल्पसंख्यक वोट से जीत तो जाती है, लेकिन वो समाज की अनदेखी करती हैं। एक ऑडियो भी कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था, जिससे उनकी छवि खराब हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...