मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए झटके की खबर है। एसबीआई ने फिर कर्ज महंगा कर दिया है। 15 अगस्त से एसबीआई का ये निर्देश लागू भी हो गया है। अब एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) को 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है। आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया था जिसके बाद निजी क्षेत्र से लेकर सरकारी बैंकों द्वारा कर्ज महंगा किया जा रहा है। एसबीआई द्वारा MCLR बढ़ाने के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन अब महंगे हो जायेंगे साथ ही बैंक के ग्राहकों को महंगी ईएमआई चुकानी पड़ेगी।

एसबीआई ने 15 अगस्त से ओवरनाइट से लेकर तीन महीने की अवधि के लिए एसीएलआर को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दिया है, वहीं 6 महीने के एमसीएलआर रेट को 7.45 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दिया है। एक साल के लिए एमसीएलआर 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.70 फीसदी और दो साल के लिए एमसीएलआर को 7.7 से 7.9 फीसदी और तीन साल के लिए 7.8 से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। आपको बता दें कि एसबीआई ने पिछले महीने भी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।

बीते तीन महीने में आरबीआई ने तीन चरणों में रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी हो गया है. जिसके बाद बैंकों के लिए आरबीआई से कर्ज लेना महंगा हो गया तो अब बैंक उसका भार कस्टमर्स पर डाल रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...