रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले महीने से शुरू हो सकता है। अभी की तैयारी के मुताबिक सत्र की शुरुआत अगले महीने की दूसरे सप्ताह से हो सकती है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर मंजूरी मिल सकती है।

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए 15 से 22 दिसंबर की अवधि तय हो सकती है। सत्र के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पेंशन से संबंधित नई नियमावली ला सकती है। इसके तहत राज्यकर्मियों और अधिकारियों ने अगर एक से अधिक विवाह किया है, तो उनकी पहली पत्नी को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

वहीं कर्मी या अधिकारी के निधन के बाद पहली पत्नी ही पेंशन की अधिकारी होगी। शीतकालीन सत्र में हेमंत सरकार अपना दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। लिहाजा इस बार का विधानसभा सत्र काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...