रांची/गिरिडीहः रांची लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया। समाहरणालय में उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, अमर बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और जदयू के खीरू महतो मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने से पहले मोरहाबादी में भव्य सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

संजय सेठ के नामांकन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश की जनता उन्हीं लोगों को वोट देगी, जो 10 साल से देश को विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

लोकसभा सीट से सांसद संजय सेठ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर गुरुवार (2 मई) को नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले मोरहाबादी मैदान में हजारों समर्थक जुटे. यहां से रैली निकली और समाहरणालय तक पहुंची. रैली के दौरान जेसीबी (JCB) से समर्थकों पर फूलों की बारिश की गई।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. गुरुवार की दोपहर कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रणव वर्मा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह के साथ अन्नपूर्णा देवी नामांकन पर्चा दाखिल करने समाहरणालय पहुंची. यहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया

दिलीप ने भरा पर्चा, कल्पना के सामने पेश करेंगे चुनौती इसी तरह गुरुवार को ही गांडेय विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. यहां अन्य नेताओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, यदुनंदन पाठक, भागीरथ मंडल, सोनू भी मौजूद रहे. दिलीप ने गांडेय निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...