गढ़वा । झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार एवं जिला सचिव नागेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा सुश्री अनीता पूरती को जिले के 17 माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 31 “सरप्लस” शिक्षकों को आवश्यकता वाले विद्यालयों में प्रतिनियोजित /स्थानांतरण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस बाबत जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा (पत्रांक -1112,दिनांक -10/09/2022) ही गढ़वा जिले के 17 माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 31 शिक्षकों को छात्र शिक्षक के अनुपात के मद्देनजर “सरप्लस” के रूप में चिन्हित किया है। छात्र हित में इन्हीं सरप्लस शिक्षकों को एकल शिक्षकीय विद्यालयों, महिला शिक्षिका विहीन विद्यालयों एवं छात्र शिक्षक अनुपात में असंतुलित विद्यालयों में यदि प्रतिनियोजित /स्थानांतरण कर दिया जाये तो बहुत हद तक शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार संम्भव है।

ये हैं विद्यालय

उन सत्रह विद्यालयों में प्रखण्ड गढ़वा से उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय पिपरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरो, प्रखण्ड मेराल से उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरदाहा, प्रखण्ड रंका से उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोदरमाना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गासेदाग़, प्रखण्ड कांदी से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलियारी, प्रखण्ड खरौंधी से उत्क्रमित उच्च विद्यालय भलुही, प्रखण्ड धुरकी से उत्क्रमित उच्च विद्यालय अम्बाखोरिया, प्रखण्ड चिनिया से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरवाडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोल, प्रखण्ड रमकंडा से उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटसर, प्रखण्ड नगर उंटारी से उत्क्रमित उच्च विद्यालय कधवन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जतपुरा, प्रखण्ड भंडरिया से उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदगड़ि च, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरुन एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरदा आदि शामिल हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पूरती ने यथाशीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...