पोर्ट एलिजाबेथ। बारिश की आशंका के बीच आज दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टी 20 मैच खेलने के लिए भारतीय टीम उतरेगी। 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच बारिश से धुल चुका है । इस मैच में इशान किशन की छुट्टी हो सकती है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था. अब दूसरा मुकाबला मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा पहले ही भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन अब अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से ही उपलब्ध हैं।

गायकवाड़ को अगले साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए शुभमन गिल से तगड़ा कम्पटीशन झेलना पड़ सकता है। टी20 सीरीज में भारतीय टीम की विकेट के पीछे कमान कौन संभालेगा, यानी विकेटकीपर कौन होगा? इसको लेकर भी कप्तान सूर्यकुमार यादव को मंथन करना होगा। ईशान किशन ने हालिया संपन्न टी20 के 3 मैचों में 110 रन बनाए. वहीं ओवरऑल टी20 में उन्होंने 32 मैचों में 25.67 के एवरेज से 796 रन बनाए थे. वहीं जितेश शर्मा को भी टीम ने हाल में रायपुर और बेंगलुरु के मैच में मौका दिया, जहां उन्होंने 35 और 24 रन बनाए।

शुभमन गिल के आने के बाद टीम इंडिया की सबसे बड़ी माथापच्ची ओपनिंग को लेकर होगी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने की थी। गिल का खेलना तय है, ऐसे में उनका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा यह बड़ा सवाल है. फिलहाल, इसमें यशस्वी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

जायसवाल ने हाल में कंगारू टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 27 से ज्यादा के एवरेज से 138 रन बनाए थे. वहीं गायकवाड़ ने 55 के एवरेज से 223 रन बनाए. खास बात यह रही कि गायकवाड़ ने तो अपना टी20 शतक भी हालिया सीरीज में जड़ा था। वैसे तो गायकवाड़ का जिस तरह का फॉर्म रहा है, उस हिसाब से उनको पहले मैच में बाहर बैठाना बहुत मुश्किैल होगा. लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ एक ही चीज प्लस में जा रही है कि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में लेफ्टी-राइटी के कॉम्बिसनेशन के साथ अगर टीम इंडिया गई तो जायसवाल की एंट्री हो सकती है. शुभमन‍ गिल का खेलना तय माना रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...