JIO का धांसू प्लान: कितना भी चलाओ इंटरनेट, नहीं खत्म होगा डाटा, जानिये Reliance Jio का पूरे 30 दिन वैलिडिटी व ‘अनलिमिटेड’ डेटा वाला अनोखा प्लान
Jio 296 Rupees Plan: जियो को आज करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। आज मार्केट में जिओ के 30 से ज्यादा कालिंग और डेटा प्लान उपलब्ध हैं। जियो के पास एक ऐसा मंथली प्लान भी है जिसमें डेली डेटा इस्तेमाल करने के लिए कोई लिमिट नहीं है। Reliance Jio का यह एक मंथली प्लान पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर आप उन जियो यूजर्स (Jio Users) में से एक हैं जो डेली डेटा लिमिट नहीं चाहते हैं तो आप जियो के 296 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। जानें जियो के इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सबकुछ…
इस प्लान में डेटा इस्तेमाल करने के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है। इस रिचार्ज पैक में कुल 25 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक चाहें तो जरूरत के हिसाब से सारा डेटा एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी के दूसरे प्लान में डेली डेटा ऑफर किया जाता है और उनमें डेटा लिमिट 0.5 जीबी से लेकर 3 जीबी तक मिलती है। बता दें कि इस प्लान में मिलने वाले कुल डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाती है।
जियो की लिस्ट का सबसे दमदार प्लान
रिलायंस जियो की लिस्ट में 296 रुपये का एक दमदार प्लान मौजूद है। कंपनी ने इस प्लान को नो डेली लिमिट सेक्शन में ऐड कर रखा है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर देती है। जियो के ज्यादातर प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन इसमें कंपनी ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी देती है। आप जियो के इस प्लान में 30 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। फ्री कॉलिंग के साथ साथ इसमें हर दिन 100 SMS भी देती है।
अपनी मर्जी से चलाएं डेटा
जियो के इस प्लान की अगर हम डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कंपनी यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा उपबल्ध कराती है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप डेटा को अपनी मन मर्जी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इस डेटा को आप 30 दिन तक चलाएं या फिर एक ही दिन में पूरा यूज कर लें। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को इस प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।