Add mobile number to Aadhar card:आधार कार्ड आजकल हर काम में जरूरी हो गया है। जन्म से लेकर मृत्यु तक में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज के तौर पर शामिल हैं। मोबाइल नंबर लेना हो या फिर ट्रेन की टिकट कटानी हो, बैंक का खाता खुलवाना हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, आधार कार्ड की हर कदम पर जरूरत होती है। अगर आपके आधार पर पर किसी तरह की दिक्कत आ जाती है तो इससे आपके कई जरूरी काम फंस सकते हैं, इसलिए इसे अपडेट रखना बेहद जरूरी होता है।

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना बेहद जरूरी है। ताकि जरूरत के वक्त OTP आप तक पहुंच सके। अगर आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हो, तो कई जरूरी काम अटक जायेंगे। अगर आपने अपने आधार कार्ड को कई सालों पहले बनवाया था और अब आपका नंबर बदल गया है तो आप आसानी से अपना नया नंबर को आधार कार्ड पर जोड़ सकते हैं।

आप खुद भी आधार में मोबाइल नंबर कर सकते हैं अपडेट
आपको बता दें कि UIDAI अपने यूजर्स को कई ऐसी सुविधाएं देता है जिसमें आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को घर से बैठकर खुद ही अपडेट कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो इसके लिए आपको आधार सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा। सर्विस सेंटर जाकर आप सिर्फ 50 रुपये ऑनलाइन फीस देकर आधार कार्ड में अपना नया नंबर ऐड करा सकते हैं।

नया नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले आधार सर्विस सेंटर जाएं। अब आपको यहां पर आधार करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा। इसमें आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम, आधार संख्या, और मोबाइल नंबर को फिल करना होगा। फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके बायोमैट्रिक डिटेल ली जाएगी। आपको बता दें कि नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। करेक्शन होने के बाद आपके पोस्टल ऐड्रेस पर नया आधार भेज दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना मोबाइल नंबर

  1. अगर आप अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपको UIDAI के माय आधार सेक्शन में जाकर आधार सर्विस के ऑप्शन पर टैप करें।
  3. अब आपको वेरिफाई मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  4. अब आपको आधार नंबर फिल करके वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा। अंत में आपको कैप्चा फिल करना होगा।
  5. सबमिट करने के बाद आपको एक पॉप अप मैसेज आ जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड है। अगर फॉर्म सबमिट हो जाता है तो इसका मतलब है कि आपका नंबर रजिस्टर नहीं है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...