क्राइम न्यूज । राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की जहानाबाद में पटना-गया एनएच 83 स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू गुमटी के समीप अपराधियों ने ड्यूटी से लौट रहे भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को गोली मार दी. गोली से जख्मी व्यक्ति मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलेया गांव निवासी हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा का पुत्र कुमुद रंजन बताया जाता है जो फिलहाल अरवल में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं.

ड्यूटी से घर जा रहे थे SDO कुमुद

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमुद रंजन शनिवार की शाम अरवल से ड्यूटी खत्म कर बुलेट से अपने घर पलेया लौट रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनकी बुलेट को रुकवा दी और ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर बुलेट, मोबाइल, पर्स लेकर मौके से फरार हो गये. बताया जाता है कि अपराधियों के गोली मार कर भागने के बाद कुमुद रंजन सड़क पर खड़े हो गए और एक ऑटो से सहायता मांगी जिसके बाद जहानाबाद की ओर आ रहे एक ऑटो चालक ने उनकी मदद की और उन्हें बैठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

एसडीओ को मारी तीन गोली

ऑटो चालक ने बताया है कि जख्मी युवक ने गाड़ी रोकने पर सिर्फ इतना बताया कि हमें मार दिया है जिसके बाद वह यह सोच कर बिठा लिया कि मारपीट की घटना हुई है लेकिन अस्पताल में पहुंचने के कुछ ही देर बाद जख्मी पदाधिकारी अचेत हो गये. जख्मी पदाधिकारी के शरीर पर तीन जख्म के निशान पाये गये हैं. बताया जाता है कि अपराधियों ने एक गोली सिर में, दूसरी गोली जबड़े में एवं तीसरी गोली सीने में मारी है.

छानबीन में लगी पुलिस

फिलहाल एसडीपीओ राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. हालांकि जिस जगह पर अपराधियों ने गोली मारी है वह परसबिगहा, नगर थाना एवं भेलावर ओपी का सीमावर्ती इलाका बताया जाता है. अपराधी गोली मार कर किधर भागे इस बात का पुलिस पता लगाने में जुटी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...