स्कूल न्यूज : कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है। सोमवार को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि ठंड की वजह से गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिले के सभी स्कूलों में नौ बजे से पहले और शाम साढ़े तीन बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

पटना डीएम ने अपने आदेश में लिखा कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः मैं, डॉ चन्द्रशेखर सिंह, जिला दण्डाधिकारी, पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित ) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 9.00 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 3.30 बजे के पश्चात पर प्रतिबंध लगाता हूं।

ये हैं आदेश

विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निर्देश दिया जाता है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। उपरोक्त आदेश दिनांक 9.1.2024 से लागू होगा और दिनांक- 13.1.2024 तक प्रभावी रहेगा

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...