रामपुर: यूपी में पिछले दो-तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। आलम ये है कि लोगों का घर शीतलहरी की वजह से निकलना दूभर हो गयाहै। इधर ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गयी है। पहले राज्य सरकार ने केवल 31 दिसंबर तक ही छुट्टियां दी थी, लेकिन गोंडा में सर्दी के चलते डीएम डॉ. उज्ज्वल कु नौनिहालों को बड़ी सहूलियत दी है। डीएम ने एक से 15 जनवरी तक (प्राथमिक और जूनिय तक सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश करने के निर्देश दिए हैं।

यह आदेश सभी विद्यालयों होगा। उन्होंने साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी बंद करने के लिए कहा है। इस अवधि में अ केंद्रों पर बच्चे नहीं बुलाए जाएंगे। रामपुर में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में अब चार जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन सुबह दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक जारी रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 27 दिसंबर को डीएम के आदेश पर बीएसए कल्पना सिंह ने जिले भर के कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 30 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया था। शुक्रवार का दिन भी काफी ठंडा रहा है, जिसको देखते हुए डीएम ने स्कूलों की छुट्टियों को चार जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

कालेजों को भी किया गया बंद


इधर सर्दी को देखते हुए बरेली में आठवीं तक के स्कूलों के बाद अब बरेली कॉलेज में भी छुट्टी शुरू हो गई है। पहले बरेली कॉलेज की सर्दियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया था। इसके अलावा रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में भी सात दिन की छुट्टियों बोल दी गई हैं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने सात जनवरी तक विश्वविद्यालय कैंपस के साथ-साथ सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। बरेली कॉलेज में भी छुट्टी शुरू हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...