स्कूल न्यूज : नए साल की शुरुआत के साथ ही पूरा राज्य शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। राज्य में असामान्य रूप से ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया।

हिमालय से आ रही ठंडी हवा ने पूरे राज्य को कंपकंपा दिया है। पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। ठंड को देखते हुए पटना में आठवीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। वहीं, मधुबनी में भी 15 तक पांचवीं तक के क्लास की छुट्टी कर दी गई है।

पटना समेत 18 जिलों में कोल्ड वेव (शीतलहर) चल रही है, जबकि 19 जिलों में कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थित है। अधिकतर जिलों में धूप ही नहीं निकली है।

पढ़ें आदेश

ठंड की वजह से पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, 9वीं से ऊपर की कक्षाओं तक के स्कूल 9 बजे से 3:30 बजे तक संचालित किया जा सकेंगे। मधुबनी जिले में भी पांचवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...