रांची। झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में इस साल ठंड ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। बिहार में स्कूलों में ठंड में छुट्टियों को बढ़ाने का आदेश जारी किय गया है, तो वहीं झारखंड में भी प्राइमिरी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया है कि ठंड की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया जाये।

राज्य में जारी ठंड के कहर को देखते हुए सभी श्रेणी के स्कूल, जहां पांचवीं तक की पढ़ाई होती है अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बताते चलें कि इससे पहले तीन जनवरी को शिक्षा मंत्री के आदेश से आठ जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था।

इस निर्देश के बाद सोमवार से सभी स्कूल खुलने वाले थे। इस बीच लगातार मौसम में आ रही गिरावट को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...