मुंबई। फिल्मी जगत के सुपर स्टार हीरो सलमान खान के बाहर गोलीबारी करने वाले हमलावर का पता चल गया है। सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से हमले की जिम्मेदारी ली गई है।गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की कथित रूप से जिम्मेदारी ने ली है. सोशल मीडिया के जरिए अनमोल बिश्नोई फायरिंग की जिम्मेदारी ली.

सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट में अनमोल ने धमकी दी है. कथित रूप से अपने पोस्ट में अनमोल ने कहा, सलमान खान यह तो केवल ट्रेलर है. आगे लिखा कि यह ट्रेलर केवल तम्हें अपनी ताकत दिखाने के लिए दिखाया गया था. ताकि तुम समझ जाओ, हमारी ताकत को और परखो. धमकी देते हुए बिश्नोई के भाई ने लिखा…

क्या लिखा है पोस्ट में

अनमोल बिश्नोई ने पोस्ट में लिखा है, “ॐ जय श्रीराम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को। और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है।”

अनमोल बिश्नोई के कथित सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा गया है, “इसके बाद गोलियाँ खाली घर पर नहीं चलेगी। तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, उसके नाम से हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं। बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। जय श्रीराम जय भारत सलाम शाहिद। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, रोहित गोदारा, काला जठेड़ी।”

पहले भी मिली है धमकी

सलमान खान को पहली बार धमकी नहीं मिली है, बल्कि इससे पहले पिछले साल मार्च में अभिनेता के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी समेत अन्य धाराओं में एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का भरोसा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से बात की और अभिनेता को समर्थन का आश्वासन दिया. शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी. मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त को सुरक्षा देने को कहा है। गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि यह सरकार कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी.

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वालों की बाइक बरामद

मुंबई पुलिस ने बताया, उन अज्ञात लोगों की मोटरसाइकिल मिल गई है जिन्होंने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी. फोरेंसिक टीम द्वारा मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया, गोली चलाने वाले अज्ञात लोग महाराष्ट्र के बाहर के हैं. एक्टर के घर के अंदर से एक खाली खोखा मिला है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...