LIC Salry Increase: जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने 1.10 कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। होली से पहले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया है। एलआईसी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बीमा कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के वेतन में कुल 17% की वृद्धि की गई है।

एलआईसी अपने कर्मचारियों के लिए हर पांच साल में एक बार वेतन बढ़ाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार ने 1 अगस्त, 2022 से एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की मंजूरी दी है। इससे 1,10,000 से ज्यादा एलआईसी कर्मचारियों को फायदा होगा।

इसके साथ ही 1 अप्रैल 2010 के बाद शामिल हुए लगभग 24,000 कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए एनपीएस योगदान को 10% से बढ़ाकर 14% करने का भी फैसला किया गया है। इसके साथ ही एलआईसी ने पेंशनभोगियों को पेंशन भी बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे 30,000 से अधिक पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। सरकार ने पहले पारिवारिक पेंशन की मात्रा बढ़ाई थी जिससे 21,000 से अधिक पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ हुआ था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...