रांची। रक्षाबंधन, दशहरा, दीपावली तंगहाली में बिताने वाले स्वास्थ्यकर्मी चलो कम से कम क्रिसमस और नये साल की खुशियां मना लेंगे। 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब कर्मचारियों की सैलरी की घंटी घनघनाने वाली है। राज्य सरकार ने वेतन के लिए बजट जारी कर दिया है। शीर्ष 2011 मद के तहत काम कर रहे कर्माचरियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 25 करोड़ 6 लाख 58 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया है।

ये बजट उस वक्त जारी किया गया है, जब नये साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और तीन दिन बार क्रिसमस का त्योहार है। आपको बता दें कि मार्च महीने से ही 2011 शीर्ष मद में काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन आवंटन के अभाव में अटका था। ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन ने कई दफा इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात की थी।

ऑल पारा मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी रांची सचिवालय में कई बार स्वास्थ्यकर्मियों की माली हालत को लेकर आला अधिकारियों से मुलाकात की थी। करीब 9 महीने बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा।

वित्त निदेशक मनोज कुमार ने इस संदर्भ में सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी कर दिया है। निदेशक ने साफ कहा है कि जो आवंटन जारी किया गया है, उससे शीर्ष 2011 के कर्मियों का वेतन आहरण कराया जाये।

हालांकि हैरानी की बात ये है कि जिलों से जितना आवंटन मांगा गया था, उसकी तुलना में लगभग आधी राशि ही जारी की गयी है, ऐसे में कितने महीने की सैलरी का भुगतान हो जायेगा, इस पर संशय बना हुआ है। निर्देश में दिये गये बजट के आंकड़ों को देखें तो 50 करोड़ 76 लाख 6119 रुपये की डिमांड की गयी थी, लेकिन उसकी तुलना में सिर्फ 25 करोड़ 6 लाख 58 हजार रुपये का ही बजट जारी किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...