दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में दो दिन पूर्व हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक पत्थर खदान से मनीषा जायसवाल नामक एक महिला का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मनीषा की हत्या उसकी सौतन आशा देवी ने सुपारी किलर को दो लाख रुपए देकर करवाई थी. इस मामले में आशा देवी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को पत्थर खदान से बरामद किया गया था शव

दरअसल, बीते रविवार की सुबह दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक पत्थर खदान में रस्सा से बंधा एक महिला का शव बरामद किया गया था. महिला की पहचान ब्यूटी पार्लर संचालिका मनीषा जायसवाल के तौर पर की गई थी. उसके गर्दन और सिर के पीछे गोली मारी गई थी.

क्या है मामला

इस मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र ने बताया कि मनीषा के दूसरे पति चरकापाथर थाना सरैयाहाट निवासी प्रकाश मंडल की पहली पत्नी आशा देवी ने हत्या की पूरी साजिश रची थी.

प्रकाश की पहली पत्नी को जब पता चल गया कि मनीषा गर्भवती हो गई है. तभी से ही मनीषा को रास्ते से हटाने की साजिश में वह लगी हुई थी. इसमें उसने अपने 22 वर्षीय चचेरे देवर बांका जिले के बंधुवाकूरा के झालर निवासी पीतांबर मंडल को साथ लिया और उसके जरिये सुपारी दी गयी. इसके लिए पीतांबा ने हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा निवासी मुनताज अंसारी उर्फ लखपतिया का सहयोग लिया. हालांकि, लखपतिया ने गोली नहीं चलायी, बल्कि सुपारी किलर इनके अलावा कोई और था, जो अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को पीतांबर मंडल एक चारपहिया वाहन से मनीषा को घूमाने मसानजोर डैम ले गया. कार में मनीषा के साथ पीतांबर एवं सुपारी किलर भी साथ में था. दिन भर घूमने के बाद दुमका स्थित रिया रमन होटल में खाना खाने के बाद वे दुमका शहर आ गये. उस दौरान पीतांबर ने मनीषा को हंसडीहा पहुंचा देने की बात कही और दुमका से हंसडीहा आने के क्रम में हत्या कर दी. बताया गया कि मनीषा कार के पीछे सीट पर सुपारी किलर के साथ बैठी थी. इस बीच दिन ढल गया था. इसी दौरान कार में ही उनलोगों ने मनीषा को गर्दन में सटा कर दो गोली मार दी. जिससे उसकी कार की सीट पर ही मौत हो गई.

कार में गोली मारने के बाद अपराधियों ने शव को फेंक दिया था पत्थर खदान में

कार में गोली मारकर हत्या करने बाद मनीषा के शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य उन लोगों ने उसे रस्सी से बांधा गया था. हत्यारों का प्लान था हंसडीहा थाना क्षेत्र के पत्थर खदान के पानी में मनीषा का शव पत्थर से बांध कर डूबा दिया जाए. इसलिए पत्थर खदान के समीप लाकर मनीषा के शव को ऊपर से फेंका गया, लेकिन इसी दौरान रस्सी टूट गई और मनीषा का शव जहां गिरा वहां पानी था ही नहीं. जिसके बाद हत्यारे शव को उसी हालत में छोड़ कर भाग गए.

इधर, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हरे रंग की कार ( नंबर JH 15F 1133) बरामद कर लिया है. पूछताछ में यह भी पता चला है कि इस हत्याकांड में और भी दो लोग शामिल थे, जो कार के साथ-साथ बाइक में चल रहे थे और शव को ठिकाने लगाने में शामिल थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...