अलवर। तीन लाख रुपये रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer) को रंगे हाथों ACB ने गिरफ्तार किया है। मामला राजस्थान के अलवर का है। जहां DEO सुरेश कुमार अहीर गोदाम लोकेशन पास करने के एवज में 6 लाख की रिश्वत मांग रहे थे। घूस की पहली किश्त लेते हुए डिस्ट्रिक्ट एक्साइज आफिसर (DEO) को गिरफ्तार किया गया है। एक्साइज अफसर की पत्नी भी बड़ी अफसर है। आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर की पत्नी पेंशन विभाग में सहायक संयुक्त निदेशक के पद पर हैं।

एसीबी की टीम ने अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद आवास एवं अन्य ठिकानों पर देर रात तक सर्च की।गांधी नगर स्थित आवास पर सर्च किया। टीम को 6.50 लाख रुपए नकद, 8 प्लॉट के कागजात मिले। आरोपी ने सभी जमीन के दस्तावेज अपनी पत्नी, बेटे और पिता के नाम से बनवा रखे थे। सुरेश कुमार ने जयपुर, नीमराणा (अलवर) में प्लॉट खरीदे हुए हैं। एसीबी आने वाले समय में इन प्लॉट का वेरिफिकेशन कराएगी। आरोपी का एक्सिस बैंक में एक लॉकर भी मिला है, जिसे अभी तक नहीं खोला गया।

एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरअसल लाइसेंसशुदा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में आरोपी सुरेश कुमार अहीर 6 लाख रुपए रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। बुधवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की और आरोपी सुरेश कुमार अहीर को पीड़ित से 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ करने की साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...