रायगढ़: चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दिलफेक शिक्षक की बेशर्मी भरी करतूत सामने आयी है। जिस महिला कर्मचारी ने शिक्षक को चुनाव ड्यूटी की जानकारी देने के लिए फोन किया, शिक्षक ने उसी महिला कर्मचारी से अश्लील चैट शुरू कर दी। अब इस मामले में शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षक का नाम ताराचंद पटेल है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित प्राथमिक स्कूल लोधिया में पदस्थ सहायक शिक्षक ताराचंद पटेल ने उस महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत शुरू कर दी, जिसने चुनाव ट्रेनिंग के लिए उन्हें सूचना दी थी।

दरअसल हुआ ये कि शिक्षक ताराचंद पटेल की ड्यूटी मतदान सामिग्री वितरण और प्राप्ति के लिए लगायी गयी। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी की  तारीख, समय और जिम्मेदारी की जानकारी रहे, इसलिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से संबंधित कर्मचारियों को फोन पर जानकारी दी जाती है। इसी के तहत एक महिला कर्मचारी ने शिक्षक ताराचंद पटेल को भी फोन किया था और उन्हें ये बताया था कि 1 मई को अपनी इलेक्शन ड्यूटी के लिए उपस्थित होना है।

फिर क्या था दिलफेंक शिक्षक ने चुनाव कार्य में लगी सूचना देने वाली उस महिला कर्मचारी का नंबर सेव कर लिया और फिर उसके साथ WhatsApp पर अश्लील चैट शुरू कर दी। जब महिला कर्मचारी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो शिक्षक ने महिला कर्मचारी को फोन किया और फिर फोन पर ही गंदी बात शुरू कर दी।

शिक्षक को हरकत से नहीं मानते देख महिला कर्मचारी ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। कलेक्टर सह निर्वाचन पदाधिकारी ने शिक्षक ताराचंद पटेल के इस व्यवहार को सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरित पाते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। निलंबन अवधि में ताराचंद को बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...