रांची। पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह आ सकते हैं। झारखंड अकादमिक काउंसिल की तरफ से इस बात के संकेत दिये गये हैं। दरअसल 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा के परिणाम की वजह से आकलन परीक्षा के परिणाम में थोड़ा विलंब हुआ है। माना जा रहा है कि काउंसिल की तरफ से अब जल्द ही आकलन परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया गया है।

आपको बता दें कि पहली बार पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का आकलन परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित किया गया था। आकलन परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान सरकार के द्वारा किया गया है। इसके लिए शिक्षकों को तीन अवसर दिए जाएंगे।

जैक सूत्रों के मुताबिक पहले फाइनल उत्तर जारी किया जाएगा, उसके बाद रिजल्ट जारी होंगे। काउंसिल की तरफ से परिणाम की तैयारी शुरू हो गयी है। जैक की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल आंसर को लेकर जो दावा आपत्ति मांगे गये थे, उसके आधार पर फाइनल आंसर तैयार कर लिया गया है। उसी के आधार पर परिणाम जारी किया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...