राँची: क्षेत्रीय उप निदेशक (RDD) डॉ.विनोद कुमार ने सीएचसी बुडमु ओर रेफरल अस्पताल मांडर का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के रांची कमिश्नरी के डॉ. विनोद कुमार क्षेत्रीय उप निदेशक (RDD) ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीएचसी बुडमू, के बाद रेफरल असपताल मांडर का निरीक्षण करने पहुंचे। मालूम हो की डा विनोद कुमार लंबे समय तक जिले के सिविल सर्जन भी रह चुके है। विभागीय पदोन्नति के बाद उन्हें उप निदेशक बनाया गया है।

RDD सह पूर्व सिविल सर्जन का चंदन ठाकुर ने किया स्वागत

डा विनोद कुमार का स्वागत चंदन ठाकुर Lab tech, एवम हीरामणि प्रसाद ANM ने किया। उसके बाद बाह्य रोगी कक्ष का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित डॉ. उमा कुमारी के साथ डॉ. रंजना सहाय, मरीजों का इलाज कर रही थी। निरीक्षण के क्रम में बाह्य रोगी कक्ष का परिक्षण टेबल और अन्य सभी टेबल को सुसज्जित करने का का निर्देश दिए। उसके बाद कार्यालय भवन में शंभू शरण ने स्वागत किया और उपस्थिति पंजी का निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मियों बारे में जानकारी लिया।

ड्रेस कोड में नहीं रहने से लगाई फटकार

सफाईकर्मियों को ड्रेस कोड में नही रहने पर फटकार लगाई,सभी को ड्रेसकोड में रहने का हिदायत दिया गया। लेखा प्रबंधक सरस्वती के द्वारा लेखा संबंधी जानकारी प्राप्त किया। रूपेश कुमार के द्वारा TB मरीज का परीक्षण कराया गया। मौके पर सिसिलिया मिंज, मुरारी प्रसाद, अनुज प्रसाद, अनिमा, उमा, सुजाता, सलमा, सिकंदर तिर्की, नितेश सिंह, मुकेश , शंकर गोप, मुमताज आलम एवम दीपक कुमार उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...