साहिबगंज। मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार पंकज मिश्रा की पत्नी को दो बॉडीगार्ड देने की सिफारिश भेजी गयी है। साहिबगंज डीसी ने आयुक्त के पास इस बाबत पूर्व में भी प्रस्ताव भेजा गया था, अब उसका रिमांडर भेजा गया है। उपायुक्त ने आयुक्त ने आग्रह किया है कि राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए जल्द अनुशंसा भेजें, ताकि उन्हें बॉडीगार्ड दिया जा सके।

आपको बता दें कि साहिबगंज जिले में उत्पन्न वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिला सुरक्षा समिति की बैठक में रीता मिश्रा की सुरक्षा व संवेदनशीलता को देखते हुए सरकारी खर्चे पर दो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराए जाने के लिए पूर्व में भी अनुशंसा की गई थी।साहिबगंज के डीसी रामनिवास योजन की तरफ से ये प्रस्ताव भेजा गया है।

हालांकि पिछले साल 20 दिसंबर को ही आयुक्त को डीसी की तरफ से सिफारिश भेजी गयी थी, कि उन्हें बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया जाये। लेकिन अब तक अनुशंसा गृह विभाग को नहीं भेजे जाने के बाद एक बार फिर जिला सुरक्षा समिति की बैठक में रीता मिश्रा को सरकारी खर्चे पर दो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

डीसी ने प्रमंडलीय आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है, प्रमंडलीय आयुक्त की तरफ से प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा, जिसके बाद गृह सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी इस पर निर्णय लेगी। 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग में पंकज मिश्रा अभी जेल में बंद हैं। अनुशंसा में जानकारी दी है कि रीता मिश्रा को न्यायालय व चिकित्सा कार्य के सिलसिले में अपने पति से मिलने के लिए साहिबगंज-रांची आना-जाना करना पड़ता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...