पटना।  आर्यभट्ट नालेज यूनिवर्सिटी की सुप्रीम बाडी कोर्ट ने 40 कालेजों की मान्यता रद करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जांच में सभी 40 कालेज मानक के अनुरूप नहीं मिले हैं। कई कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया तक प्रारंभ नहीं हुई थी।

जांच रिपोर्ट के कई बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब और दस्तावेज नहीं होने पर शिक्षा मंत्री ने कई बिंदुओं पर विश्वविद्यालय से विमर्श मांगा है।

यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त 80 से अधिक कालेजों को पिछले डेढ़ साल से स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...