रांची: हाजत में युवक ने लगाई फांसी, मौत पर उठे कई सवाल

रांची। हाजत में फांसी लगाने से शनिवार को नितेश लोहरा नामक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नितेश को शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब पकड़ने के लिए की गयी छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया था. वह राजधानी रांची के डंगरा टोली का रहनेवाला है. उत्पाद विभाग की टीम ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. शेष चार लोगों को फाइन जमा करने के बाद छोड़ दिया गया था. जबकि नितेश हाजत में बंद था.

शनिवार की शाम नितेश लोहरा हाजत में लगे हुक में फंदा बना लटक गया. बताया जा रहा है कि हाजत में बने बाथरूम में नितेश ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है।युवक द्वारा हिरासत में खुदकुशी किए जाने के बाद उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल के चिकित्सक ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.

हाजत में मौत पर उठे सवाल

हाजत के बाहर सिपाही की तैनाती होती है. इसके बाद भी नितेश ने कैसे फांसी लगा ली, इस पर सवाल उठ रहे हैं. हाजत के बाहर सिपाही तैनात था या नहीं, इस बिंदु पर भी जांच की जायेगी

एके मिश्र, सहायक उत्पाद आयुक्त रांची ने कहा

अवैध शराब पकड़ने के लिए गठित छापेमारी दल ने शनिवार को कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें नितेश भी शामिल था. उसकी मौत कैसे हुई, इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है.

जांच के लिए बनी दो सदस्य कमेटी

रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त एके मिश्रा ने मामले की जांच के लिए उत्पाद विभाग के दो पदाधिकारियों अशोक कुमार व प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है. उन्हें प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके अलावा जो पदाधिकारी छापामारी दल में शामिल थे, उनसे भी रिपोर्ट लिखित में देने को कहा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते है परिजन

सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सिरे से अवैध शराब बनाने के आरोप खारिज करते हुए कहा कि नितेश अवैध शराब नहीं बनाता था. न ही इससे उसका कोई लेना-देना था. उसे उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को लालपुर से गिरफ्तार किया था.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story