रांची: पूरे प्रदेश में आदिवासियों का महापर्व सरहुल बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजधानी रांची के अलग-अलग सरनास्थलों सहित स्कूल-कॉलेजों में सरहुल महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आदिवासी छात्र-छात्राएं पारंपरिक लिबास में सजे-धजे नाच-गा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आदिवासी कॉलेज छात्रावास के सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल हुए।

यहां देखे विडियो…

आदिवासी कॉलेज छात्रावास में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी कॉलेज छात्रावास के सरहुल पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ उनका परिवार भी था। यहां छात्र- छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने यहां पाहन के साथ पूजा-अर्चना की और राज्य की खुशहाली की कामना की। वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...