रांची । राजधानी रांची से अपने घर लौट रही एक महिला को एक कार सवार ने ठोकर मारकर घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने की घटना सामने आई है और फिर भागने के चक्कर में महिला को दूर तक घसीट दिया. घटना मोरहाबादी क्षेत्र की है।इस हादसे में बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा है. वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चला रहे युवक की जमकर पिटाई कर डाली. पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने भेजा तब जाकर उसकी जान बची.

कार को पलट कर महिला को निकाला 

अगर स्थानीय लोगों ने एक साथ मिलकर प्रयास न किया होता तो महिला की जान को बचाना मुश्किल था. पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय लोगो ने कार को पलट दिया उसके बाद महिला को कार के अंदर से निकाला जा सका. फिलहाल रिम्स में बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है. महिला के परिजन भी रिम्स पहुच चुके है.

कैसे हुई घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरहाबादी के इलाके से ही सरईटांड की रहने वाली 67 वर्षीय महिला शकुंतला देवी मोरहाबादी मैदान से अपने घर लौट रही थी, इसी बीच एक कार के चालक ने महिला को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से महिला का पैर कार के अंदर फंस गया, लेकिन महिला को बचाने के बजाय कार चालक ने कार की स्पीड बढ़ा कर फरार होने की कोशिश की.

इस वजह से महिला काफी दूर तक सड़क पर घसीटती चली गई. स्थानीय लोगों ने कार को रोककर उसे पलट कर महिला को बाहर निकाला और पुलिस की सहायता से उन्हें अस्पताल भेजा. स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे क्योंकि बुजुर्ग महिला एकदम सड़क के किनारे चल रही थी, इसके बावजूद उसे ठोकर मारी गई. वहीं ठोकर मारने वाला युवक दिव्यांग है, इसके बावजूद वह कार चला रहा था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...