रांची । सावधान ! यदि आप दिसंबर महीने में यात्रा का प्लान कर रहे है तो जरा सोच समझ कर, क्योंकि इस महीने राज्य से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेनें अलग अलग समय और कारणों से रद्द की गयी. जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से दिसंबर में सूरत और मुंबई जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. मालूम हो की छुट्टी के माहौल और त्योहार के मद्देनजर काफी संख्या में झारखंड से लोग दक्षिण और अन्य राज्य घूमने जाते है।

इन ट्रेन को किया गया रद्द

ट्रेन संख्या 12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 8 और 9 दिसंबर को हटिया से रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया एक्सप्रेस 10 और 11 दिसंबर को रद्द.

ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस 2 और 9 दिसंबर को रद्द.

ट्रेन संख्या 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस 4 और 11 दिसंबर को सूरत से रद्द.

ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या रांची एक्सप्रेस ट्रेन पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द की गयी है.

ट्रेन संख्या 15661 रांची कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पांच दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द है. कामाख्या एक्सप्रेस को कोहरे के कारण रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

ट्रेन संख्या 18637 हटिया सर एम विश्वईश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस की यात्रा 9 दिसंबर और 16 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 12835 हटिया सर एम विश्वईश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस की यात्रा 5, 10, 12, 17 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद अलपुझा एक्सप्रेस चार दिसंर से 17 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम और एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

ट्रेन संख्या 22837 हटिया एर्णाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन चार दिसंबर और 11 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...